AAI Junior Executive Recruitment 2024 : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 490 पदों पर आई भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

Telegram ChannelTelegram Group Join Now

WhatsApp Group LinkWhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

    AAI Junior Executive Recruitment 2024 | Apply Online For 490 Junior Executive  Post

    AAI Junior Executive Recruitment 2024 : एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। यह नोटिफिकेशन 490 पदों पर जारी किया गया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा मौका है। इस पोस्ट में नोटिफिकेशन के आधार पर जानकारी दी गई है जैसे एएआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि, पात्रता आदि जानकारी नीचे दी गई है।

    AAI JE Recruitment 2024

    इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र 02 अप्रैल 2024 से शुरू होगा और 01 मई 2024 तक जारी रहेगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें।

    AAI Junior Executive Recruitment 2024 Official Notification 

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने 490 जूनियर एक्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी युवा इस भर्ती में रुचि रखते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक इस लेख में पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि के बारे में विवरण देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक रिक्ति अधिसूचना अवश्य पढ़नी चाहिए।

    AAI Junior Executive Recruitment 2024 Basic Details

    Organization NameAirport Authority Of India
    Job TypeCentral Govt Jobs
    No. Post490
    Advt. No.02/2024/CHQ
    Job LocationAll India
    Apply ModeOnline
    Application Start Date02 April 2024
    Application End Date01 May 2024
    Official WebsiteClick here

    Important Date for AAI Junior Executive 

    आवेदन फॉर्म प्रारंभ 02 April 2024 
    अंतिम तिथि 01 May 2024 
    आवेदन सत्यापन तिथि announced on AAI Website

    AAI Junior Executive Vacancy 2024 : Age Limit

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है । इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी । 

    • Age Limit: 18 to 27 Year’s 
    • Age Relaxation: As Per AAI Recruitment Norms

    AAI Aero JE Bharti 2024 : Qualification Details

    Post Name
    Qualification
    Junior Executive इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र मे बी.टेक पास होना चाहिए और GATE पेपर उत्तीर्ण होना चाहिए आवेदक अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य देख लेवें 

    AAI Junior Executive Vacancy Details 

    Post Name Total Vacancy 
    Junior Executive (Architecture) 03
    Junior Executive (Engineering‐ Civil)90
    Junior Executive (Engineering‐
    Electrical)
    106
    Junior Executive (Electronics) 278
    Junior Executive (Information
    Technology)
    13
    Total Post 490

    Selection Process for Junior Executive Recruitment 2024 

    • Shortlisting (Based On GATE Score)
    • Documents Verification 
    • Medical Examination 

    AAI Junior Executive Recruitment : Salary Details

    • Junior Executive (JE)  : Rs. 40000/- to 140000/- PM

    AAI AERO JE Recruitment 2024 : Application Fees Details

    • Gen/OBC/ EWS : 300/-
    • SC/ST/PH/Female : 0/-

    How To Apply AAI Junior Executive Recruitment 2024

    • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
    • इसके बाद आपको करियर सेक्शन पर क्लिक करके यह नौकरी ढूंढनी होगी । 
    • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और मांगी गई अपनी जानकारी भरनी होगी।
    • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और हस्ताक्षर करने होंगे । 
    • इसके बाद आपसे मांगे गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा । 
    • इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा और सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर ले लें, इससे आपको एडमिट कार्ड प्राप्त करने में मदद मिलेगी । 

    AAI Junior Executive (JE) 2024 Important Links

    Apply OnlineClick here
    Official WebsiteClick here
    Official NotificationClick here

    What is The last date of Junior Executive Recruitment apply online ?

    30 Navember 2023

    How Much Salary of Junior Executive?

    36000 To 180000/- Pm

    What Is The Selection Process Of AAI ATC 2023?

    Written Test & Interview

    WhatsApp Group LinkWhatsApp Group Join Now
    Telegram GroupTelegram Group Join Now
    Join WhatsApp 👆 WhatsApp Group Link